संसद के विशेष सत्र की रणनीति पर खड़गे 'इंडिया' के सांसदों के साथ आज किया चर्चा

By Tatkaal Khabar / 05-09-2023 02:58:33 am | 6401 Views | 0 Comments
#

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को अपने आवास पर संसदीय रणनीति समूह की बैठक बुलाई है, वहीं पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अपनी संयुक्त रणनीति पर चर्चा करने के लिए इंडिया गठबंधन के सांसदों की बैठक बुलाई है। उसी दिन संसद के आगामी विशेष सत्र के लिए रणनीति पर चर्चा होगी।

कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि खड़गे ने संसद के आगामी सत्र के एजेंडे पर चर्चा के लिए समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के सांसदों की बैठक बुलाई है। लोकसभा और राज्यसभा दोनों में विपक्षी गठबंधन के सांसद मंगलवार शाम 10 राजाजी मार्ग स्थित खड़गे के आवास पर अपनी संयुक्त रणनीति बनाने के लिए बैठक करेंगे।

सोनिया गांधी शाम 5 बजे अपने आवास पर पार्टी के रणनीतिकारों के साथ मंगलवार को बैठक करेंगी। हालांकि, खड़गे के आवास पर बैठक बाद में शाम को होने वाली है। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन (इंडिया) की मुंबई में समन्वय समिति गठित किए जाने के बाद इसकी पहली बैठक 13 सितंबर को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शरद पवार के आवास पर हो सकती है।

विपक्ष के इंडिया गठबंधन ने पिछले सप्ताह 14 सदस्यीय समन्वय समिति के गठन की घोषणा की, जिसमें कांग्रेस के के.सी. वेणुगोपाल, एनसीपी के शरद पवार, द्रमुक के टी.आर. बालू, झामुमो के हेमंत सोरेन, शिवसेना के संजय राउत, राजद के तेजस्वी यादव, तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी, आप के राघव चड्ढा, समाजवादी पार्टी के जावेद अली खान, जद-यू के लल्लन सिंह, सीपीआई के डी. राजा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती शामिल हैं।