Krishna Janmashtami 2023: कृष्ण जन्मोत्सव की बदरीनाथ धाम में धूम, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

By Tatkaal Khabar / 06-09-2023 04:42:20 am | 4515 Views | 0 Comments
#

आज बुधवार को रात दो बजे तक बदरीनाथ मंदिर तीर्थयात्रियों के लिए खुला रहेगा। बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े चार के बजाय सुबह सवा छह बजे से बदरीनाथ भगवान की अभिषेक पूजा शुरू होगी। गोपेश्वर चमोली जनपद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। बदरीनाथ धाम में जन्माष्टमी पर्व को लेकर श्रद्धालुओं के साथ ही तीर्थयात्रियों की काफी भीड़ जुटी रही। इस दौरान भगवान बदरीनाथ का फूलों से शृंगार किया गया। जन्माष्टमी के कारण बदरीनाथ मंदिर रात दो बजे तक खुला रहेगा।  बदरीनाथ मंदिर रात दस बजे शयन आरती के बाद बंद हो जाता है लेकिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कारण बुधवार को रात दो बजे तक बदरीनाथ मंदिर तीर्थयात्रियों के लिए खुला रहेगा। बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े चार के बजाय सुबह सवा छह बजे से बदरीनाथ भगवान की अभिषेक पूजा शुरू होगी।