PM मोदी ने उत्तराखंड को दी सौगात, आधुनिक तकनीक से होगा प्रदेश के इन रेलवे स्टेशनों का निर्माण…
उत्तराखंड को पीएम मोदी ने रविवार को बड़ी सौगात दी हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रदेश के दो रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया। योजना के तहत लालकुआं और हर्रावाला रेलवे स्टेशन सहित देश के 508 स्टेशनों की काया बदलेगी तो वहीं लोगों को आधुनिक सुविधाएं भी मिलेगी।
ये हैं पूरी योजना
मी़डिया रिपोर्टस के अनुसार रेलवे की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 508 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इसमें मुरादाबाद मंडल के 12 स्टेशन शामिल है। जिसमें उत्तराखंड के स्टेशन भी शामिल है। जिसमें हर्रावाला रेलवे स्टेशन ,लालकुआं रेलवे स्टेशन शामिल है। लालकुआं स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधायक, रेलवे के अधिकारी और भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं, हर्रावाला रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह शामिल हुए।
मिलेगी ये सुविधाएं
बताया जा रहा है कि योजना के तहत स्टेशन का वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए स्टॉल समेत यात्रियों की सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है। इसके अलावा योजना में इमारत में सुधार, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल समाधान समेत ट्रेक लाइन का विस्तार किया जाएगा।