I.N.D.I.A’ गठबंधन अगली बैठक 13 सितंबर को , पहली रैली और सीटों के बंटवारे पर करेंगे मंथन

By Tatkaal Khabar / 08-09-2023 04:19:18 am | 5056 Views | 0 Comments
#

लोकसभा चुनाव को लेकर तैयार हुए विपक्षी दलों के ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन अगली बैठक जल्द होने वाली है. सूत्रों ने बताया कि विपक्षी ‘INDIA’ गुट की प्रमुख समन्वय समिति और चुनाव रणनीति समिति की पहली बैठक 13 सितंबर को राकांपा प्रमुख और दिग्गज राजनीतिक नेता शरद पवार के नई दिल्ली स्थित आवास पर होने वाली है. हाल ही में मुंबई में 1 सितंबर को ‘इंडिया’ गठबंधन दलों की तीसरी बैठक संपन्न हुई है.

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में ‘इंडिया’ फ्रंट की पहली संयुक्त सार्वजनिक रैली की तारीख और स्थान पर 13 सितंबर को चर्चा होगी. पांच चुनावी राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में सीटों के बंटवारे और एक संयुक्त रणनीति पर भी चर्चा होगी

सीटों के बंटवारे पर होगा मंथन
उन्होंने कहा, “चुनाव बहुत करीब हैं… ‘इंडिया गठबंधन’ के दल एक साथ काम कर सकते हैं और सीटों के बंटवारे की व्यवस्था ठीक से करनी होगी ताकि एकजुट होकर लड़ाई लड़ी जा सके. ‘इंडिया’ ब्लॉक का गठन करने वाले 28 दलों में से 14 का संचालन समिति और चुनाव रणनीति समिति में प्रतिनिधित्व है, लेकिन माकपा ने अभी तक अपने सदस्य का नाम घोषित नहीं किया है. सूत्रों ने बताया कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी पोलित ब्यूरो की बैठक इस महीने की 16 और 17 तारीख को होनी है.