UP Heavy Rain: यूपी में बारिश से बिगड़े हालात, ब्रजेश पाठक बोले- सरकार पूरी तरह तैयार

By Tatkaal Khabar / 12-09-2023 02:35:06 am | 4647 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश के 31 जिलों में पिछले 24 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन एकदम अस्त व्यस्त कर दिया है. बारिश की वजह से कई जगहों पर हालात खराब हो गए हैं. जगह-जगह जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है. बारिश की वजह से बिगड़े हालात को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अति वृष्टि को देखते स्वास्थ्य और बिजली विभाग को अलर्ट कर दिया गया है.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार अति वृष्टि से पैदा हुए हालात को देखते हुए पूरी सतर्कता से काम कर रही है. प्रभावित इलाकों में जलभराव वाली जगहों से पानी निकालने का इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही लोगों के खाने-पीने के इंतजाम भी किए गए हैं. ब्रजेश पाठक ने कहा कि सीएम योगी ने भी इस सिलसिले में बैठक करके जरूरी निर्देश दिए हैं. चिकित्सा और बिजली  विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है. हर स्थिति से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है.

यूपी में बारिश की वजह से मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, बाराबंकी जैसे कई जिलों का बुरा हाल है. प्रदेश में हो रही लगातार बारिश की वजह से अब तक 19 लोगों की जानें जा चुकी हैं. इनमें से चार लोगों की मौत हरदोई में, बाराबंकी में तीन, प्रतापगढ़ और कन्नौज में दो-दो लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा अमेठी, देवरिया, जालौन, कानपुर, उन्नाव, संभल, रामपुर और मुजफ्फरनगर जिलों में एक-एक की मौत हुई है. बारिश को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों को भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं. 

मौसम विभाग ने आज 12 सितंबर को भी यूपी के 31 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में बारिश का ये सिलसिला 16 सितंबर तक जारी रहेगा