Uttarakhand Big Update: उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर, अब पदक विजेताओं को मिलेगी सीधे नौकरी

By Tatkaal Khabar / 15-09-2023 03:11:15 am | 7099 Views | 0 Comments
#

उत्तराखंड के खिलाड़ियों के अच्छी खबर है। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पद पदक लाने वाले खिलाड़ियों को अब प्रदेश के छह विभागों में सीधे नौकरी दी जाएगी।

अब पदक विजेता खिलाड़ियों को मिलेगी सीधे नौकरी
उत्तराखंड के पदक विजेता खिलाड़ियों (medal winning players)के लिए अच्छी खबर है। अब बॉक्सिंग और एथलेटिक्स सहित 32 खेलों में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पद पदक लाने वाले खिलाड़ियों को सीधे नौकरी दी जाएगी। बता दें कि पदक विजेता खिलाड़ियों को छह सरकारी विभागों में सीधे नौकरी मिलेगी।

इन छह विभागों में मिलेगी नौकरी
शासनादेश के मुताबिक पदक विजेता खिलाड़ियों (medal winning players) को 2000 से लेकर 5400 रुपये तक के वेतनमान की नौकरी छ ह विभागों खेल विभाग, वन विभाग, युवा कल्याण विभाग, गृह विभाग, माध्यमिक शिक्षा और परिवहन विभाग में दी जाएगी।

इसके साथ ही ओलंपिक गेम्स, पैरालंपिक गेम्स में गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल विजेता खिलाड़ी को 5400 के वेतनमान के पद पर सीधे नौकरी दी जाएगी।

इन खेलों में मेडल लाने पर मिलेगी सीधे नौकरी
प्रदेश के खिलाड़ियों को 32 खेलों में मेडल लाने पर सीधे नौकरी दी जाएगी। खिलाड़ियों को बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, केनोइंग एवं क्याकिंग, एथलेटिक्स, तीरंदाजी, साइकिलिंग, डाइविंग, घुडसवारी,सेलिंग, तैराकी, टेबिल टेनिस, ताइक्वांडो, वालीबॉल, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, बेसबॉल, तलवारबाजी, फुटबॉल, गोल्फ, हैंडबॉल, हॉकी, जूडो, लॉन टेनिस, शूटिंग, रोइंग, शतरंज, कराटे, खो-खो, क्रिकेट, कबड्डी और मलखंब में मेडल लाने पर सीधे नौकरी मिलेगी।