MP चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 39 उम्मीदवारों की लिस्ट, 6 सांसद और 3 केंद्रीय मंत्रियों को टिकट
मध्य प्रदेश में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस बार पार्टी ने 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. वहीं, बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों व सांसदों को भी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते को भी मैदान में उतारा है.बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 39 में से 6 महिलाओं को टिकट दिया है. वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सबसे करीबी इमरती देवी को भी टिकट मिला है. वह डबरा विधानसभा सीट से उप चुनाव हार गई थीं. कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर की 1 नंबर सीट से उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस से फिलहाल यहां संजय शुक्ला विधायक हैं.
बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 39 में से 6 महिलाओं को टिकट दिया है. वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सबसे करीबी इमरती देवी को भी टिकट मिला है. वह डबरा विधानसभा सीट से उप चुनाव हार गई थीं. कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर की 1 नंबर सीट से उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस से फिलहाल यहां संजय शुक्ला विधायक हैं.