‘जन स्वाभिमान दिवस’ के तौर पर लखनऊ में अपना दल (एस) धूमधाम से मनाएगी डॉ.सोनेलाल पटेल की 69 जयंती

By Tatkaal Khabar / 30-06-2018 03:36:08 am | 10072 Views | 0 Comments
#

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्य वक्ता के तौर पर केंद्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान होंगे शामिल

लखनऊकमेरोंगरीबोंवंचितों के लिए जीवन भर संघर्ष करने वाले यश:कायी डॉसोनेलाल पटेल की 69वीं जयंती को अपना दल (एस) ने जन स्वाभिमान दिवस के तौर पर धूमधाम से मनाने का फैसला किया है। बोधिसत्व डॉ.सोनेलाल पटेल की जयंती के अवसर पर जुलाई को प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी और मुख्य वक्ता के तौर पर केंद्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान भी शामिल होंगे।कार्यक्रम में पार्टी की संरक्षक एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेलपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व एमएलसी श्री आशीष पटेलपार्टी के सभी विधायकपदाधिकारियों के अलावा कार्यक्रम में प्रदेश के प्रत्येक जिला से बड़ी संख्या में कार्यकत्र्ता व पदाधिकारी भाग लेंगे। इसके अलावा अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में कार्यकत्र्ता भाग लेंगे।जन स्वाभिमान दिवस के लिए कार्यकत्र्ताओं से लखनऊ चलो का आह्वान किया गया है।पार्टी पिछले कई सालों से डॉ.सोनेलाल पटेल की जयंती को धूमधाम से मनाती रही है। अब तक यह जयंती पूर्वांचल के इलाहाबाद अथवा वाराणसी के आसपास के इलाकों में आयोजित की जाती थीलेकिन इस बार इस कार्यक्रम को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित करने का फैसला किया गया है।बता दें कि भारत में सामाजिक और राजनीतिक परिवर्तन का संदेश देने वाले डॉसोनेलाल पटेल का जन्म जुलाई 1950 को उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद के ग्राम बगुलिहाई में एक किसान परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम गोविंद प्रसाद पटेल व मां का नाम रानी देवी पटेल था। आपका विवाह बरेली की कृष्णा पटेल के साथ हुआ। डॉ.साहब की चार पुत्रियां हैं। आज आपकी पुत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र से सांसद और केंद्र सरकार में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री हैं।डॉ.सोनेलाल पटेल बौद्ध साहित्य के जानकार थे। सामाजिक क्षेत्र में आपने जन कल्याणकारी कार्य शुरू किए। बाद में इसी रास्ते आपने राजनीति में प्रवेश किया। आप बाबा साहब डॉ.भीम राव अंबेडकर के विचारों से काफी प्रभावित थें। राजनीति के शुरूआती दिनों में आप बहुजन समाज पार्टी में थें। लेकिन किसानों की उपेक्षा से आहत होकर आपने नवंबर 1995 को ‘अपना दल’ की स्थापना की।शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य:आपने शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान दिया है। आपने अनेक स्कूलकॉलेजों की स्थापना कराई। कृष्णा पटेल गर्ल्स महाविद्यालय आजमगढ,शिवाजी इण्टर कॉलेज ऑजमगढ़सरकार पटेल इण्टर कॉलेज आजमगढ़ के अलावा कानपुर में गोविंद प्रसाद रानी देवी डिग्री कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की।