भानवी सिंह अपने ससुर उदय प्रताप के साथ पहुंचीं साकेत कोर्ट, राजा भैया से तलाक केस में

By Tatkaal Khabar / 17-10-2023 03:26:58 am | 3249 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच चल रहा कानूनी विवाद किसी से छुपा नहीं है. दिल्ली के साकेत कोर्ट में दोनों के बीच तलाक का मामला विचाराधीन है. इस केस में भानवी सिंह मंगलवार को अपने ससुर और राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह के साथ अदालत पहुंचीं और उनके ससुर ने अपना बयान दर्ज कराया है. पत्नी भानवी सिंह ने अपने पति राजा भैया से हर माह मेंटेंनेस दिए जाने की याचिका दायर की है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 9 नवंबर को होगी. 


भानवी सिंह के एडवोकेट ने अदालत में कहा कि मीडिया ट्रायल से बचने के लिए तलाक मामले की सुनवाई कैमरे के सामने होनी चाहिए. इस पर राजा भैया के एडवोकेट ने कहा कि ये लोग खुद मीडिया के सामने बयानबाजी करते रहते हैं. इसके चलते भानवी सिंह और उनके ससुर उदय प्रताप सिंह अदालत के बाहर आने के बाद मीडिया से बात करने से बचते रहें. उन्होंने सिर्फ यही कहा कि मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए अदालत ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है. 


राजा भैया-भावनी सिंह की 1995 में हुई शादी

आपको बता दें कि राजा भैया और भानवी सिंह की जोड़ी काफी पंसद की जाती है. दोनों की शादी साल 1995 में हुई थी. दोनों के दो बेटे और दो बेटियां भी हैं. भावनी सिंह खुद एक राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. राजा भैया अब अपनी पत्नी से तलाक चाहते हैं. राजा भैया के कजिन अक्षय प्रताप सिंह की वजह से दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ था. अक्षय प्रताप सिंह ने बेहद ही गंभीर आरोप लगाए थे तो वहीं भानवी सिंह का आरोप है कि वे उनकी कंपनी को हथियाना चाहते हैं. इस पर भानवी सिंह ने दिल्ली की अपराध शाखा में अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ एफआईआर कराई थी.