खतरनाक हुआ चक्रवाती तूफान 'हामून', इन राज्यों पर पड़ेगा असर, IMD ने किया अलर्ट

By Tatkaal Khabar / 24-10-2023 05:00:51 am | 3154 Views | 0 Comments
#

हामून तूफान  को लेकर आईएमडी ने बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवाती अपडेट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान 'तेज' को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान तेज आज मंगलवार (24 अक्टूबर) को यमन-ओमान तटों को पार कर सकता है, जो कि बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान होगा। इसके साथ ही आईएमडी ने मछुआरों को 25 अक्टूबर की रात तक पश्चिम मध्य अरब सागर में ना जाने के लिए कहा है।

7 राज्यों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का पिछले 6 घंटों के दौरान 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ा और चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया। आईएमडी के अनुसार, अगले 12 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर इसके एक तीव्र चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मिजोरम और मेघालय सहित सात राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है।



ओडिशा सरकार अलर्ट
वहीं चक्रवाती तूफान को देखते हुए ओडिशा सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है। मौसम विभाग ने वहीं पश्चिम बंगाल में पूर्व मेदिनीपुर, कोलकाता और दक्षिण 24 परगना जिलों के कुछ हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ आंधी और मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है।

मौसम वैज्ञानिक यू एस दास ने कहा, ‘यह प्रणाली (चक्रवात) ओडिशा तट से करीब 200 किलोमीटर दूर समुद्र में बढ़ेगी। इसके प्रभाव से सोमवार को तटीय ओडिशा में कुछ स्थानों पर और अगले दो दिनों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।’ आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर हवा की गति धीरे-धीरे बढ़कर मंगलवार सुबह तक 80-90 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 100 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। हालांकि उन्होंने कहा कि संभावित चक्रवात का ओडिशा पर कोई सीधा प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन कुछ दुर्गा पूजा पंडालों को नुकसान हो सकता है जो हवा की इतनी तेज गति का सामना करने के हिसाब से नहीं बने हैं।