2024 में वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे नीतीश! इन सीटों से भी चुनाव लड़ने का ऑफर
नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश की किसी सीट से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा फिर से तेज हो गई है। इस बार यूपी जेडीयू ने बिहार के सीएम के सामने राज्य की दर्जनों सीटों से चुनाव लड़ने प्रस्ताव रखा है, जिसमें से वाराणासी सबसे प्रमुख है।नीतीश को पीएम पद का उम्मीदवार मान रही है जेडीयू दरअसल, केंद्र में बीजेपी के खिलाफ 26 विपक्षी दलों का जो इंडिया ब्लॉक बना है, उसके शुरुआती मुख्य सूत्रधार जदयू सुप्रीमो ही हैं। इसलिए पार्टी उन्हें प्रधानमंत्री पद का स्वाभाविक उम्मीदवार मानकर चल रही है। पार्टी को लगता है कि ज्यादातर प्रधानमंत्री यूपी से हुए हैं, इसलिए नीतीश कुमार के लिए यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ना ही सही रहेगा। बड़ी बात है कि बिहार की सत्ताधारी महागठबंधन और इंडिया ब्लॉक की सहयोगी आरजेडी और कांग्रेस ने भी नीतीश के यूपी से चुनाव लड़ने की वकालत की है, जिससे यह मामला राजनीतिक रूप से बेहद दिलचस्प हो गया है।
दरअसल, जेडीयू की ओर से नीतीश कुमार को यूपी की फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की मांग पिछले कई महीनों से चल रही है। लेकिन, अब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र पटेल ने कहा है, 'एक दर्जन से ज्यादा ऐसी सीटें हैं, जैसे कि फूलपुर, अंबेडकर नगर, वाराणसी और अन्य जहां से बिहार के सीएम चुनाव लड़ सकते हैं।' उन्होंने कहा 'हम उम्मीद करते हैं कि वे प्रधानमंत्री की वाराणसी लोकसभा सीट से लड़ें। वह (नीतीश) वाराणसी से लोकसभा का चुनाव जीत जाएंगे। अगर बिहार के सीएम नीतीश कुमार चुनाव मैदान में उतरते हैं तो हारने के डर से प्रधानमंत्री वाराणसी सीट के बदले दक्षिण भारत की कोई सुरक्षित सीट खोज सकते हैं।' नीतीश को फूलपुर से चुनाव लड़ने का मिल रहा है पहले से ऑफर दरअसल, वाराणसी छोड़ दें तो फूलपुर सीट से नीतीश के चुनाव लड़ने का ऑफ पार्टी के नेताओं की ओर से कई महीनो से दिया जा रहा है।