नेहा धूपिया ने ससुर बिशन सिंह बेदी को किया याद, पति अंगद संग शेयर कीं पिक्चर्स
बॉलीवुड फिल्म कलाकार अंगद बेदी के पिता और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फिरकी गेंदबाज बिशन सिंह बेदी का निधन हुआ है। बिशन सिंह बेदी देहांत के बाद हर किसी का दिल टूट गया। इस बीच बी टाउन एक्ट्रेस और अंगद बेदी की पत्नी नेहा धूपिया ने अपने ससुर के याद कर सोशल मीडिया पर अनसीन फोटो शेयर किए हैं।
जिसके चलते नेहा ने सोशल मीडिया पर कुछ अनसीन फोटो को शेयर किया है। आलम ये है कि नेहा की ये फोटो अब चर्चा का विषय बन गई हैं।
बिशन सिंह बेदी के निधन से बेदी परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इतना ही नहीं अभिनेता अंगद बेदी के सिर से पिता का साया भी हमेशा-हमेशा के लिए हट गया। बिशन सिंह बेदी की बहू नेहा धूपिया भी अपने ससुर के इस तरह से दुनिया को अलविदा कहने से हताश हैं। ऐसे में मंगलवार को नेहा धूपिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ अनसीन फोटो को शेयर किया है।