Cyclone Michaung Update: चक्रवाती तूफान मिचौंग मचा सकता है तबाही, इन राज्यों में रेड अलर्ट

By Tatkaal Khabar / 02-12-2023 03:24:31 am | 3387 Views | 0 Comments
#

Cyclone Michaung Update: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान मिचौंग में बदल गया है. जो सोमवार  यानी 4 दिसंबर की सुबह तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के पास नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच टकरा सकता है. भारत मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, मिचौंग तूफान के असर से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. जिससे भारी तबाही मच सकती है. तूफान की संभावना के चलते तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.


मौसम विभाग ने रेड अलर्ट में कहा है कि मिचौंग तूफान के चलते इलाके में 21 सेंमी या उससे भी बेहद तेज बारिश होने की संभावना है. मिचौंग चक्रवाती तूफान का असर आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भी देखने को मिलेगा. इन दोनों राज्यों में तटवर्तीय इलाकों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है और मछुआरों के साथ लोगों को भी समुद्र के आसपास जाने से मना किया गया है. मिचौंग तूफान के चलते तमिलनाडु में अधिकारियों ने एडवाइजरी जारी किया है.



जिसके मुताबिक, पुडुचेरी, कराईकल और यमन इलाकों के सभी स्कूल-कॉलेजों को 4 दिसंबर यानी सोमवार को बंद रखने की घोषणा की गई है. बता दें कि पुडुचेरी और तमिलनाडु के ज्यादातर इलाकों में पिछले कई दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है. हालांकि, कल यानी शुक्रवार को इन इलाकों में मानसून की रफ्तार कम हुई है. बता दें कि तमिलनाडु और आसपास के इलाकों मानसून अभी भी सक्रिय है.