दिल्ली NCR वायु प्रदूषण: सांस लेना मुश्किल, दो दिन स्कूलों की रहेंगी छुट्टियां

By Tatkaal Khabar / 03-11-2023 04:33:50 am | 2775 Views | 0 Comments
#

राजधानी दिल्ली की हवा 'जहरीली' हो गई है। दिल्ली में हवा की गति कम होने के साथ वायु प्रदूषण बढ़ गया है। इस सीजन में पहली बार दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया। गुरुवार शाम पांच बजे दिल्ली में AQI 402 दर्ज किया गया। शाम पांच बजे स्थितियां बिगड़ती देखकर कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी एंड मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई और दिल्ली एनसीआर में GRAP के स्टेज-3 को लागू करने का फैसला लिया गया।

दो दिन तक स्कूलों में छुट्टी
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए दो दिन तक स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट साझा कर बताया कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। जिसे देखते हुए दिल्ली में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल अगले दो दिनों तक बंद रहेंगे।



इन कामों पर लगी रोक
दिल्ली एनसीआर में GRAP के स्टेज-3 लागे होने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में निजी निर्माण पर रोक होगी। दिवाली से पहले लोग रंगाई-पुताई, ड्रिलिंग का काम भी नहीं करवा सकेंगे। बता दें कि GRAP प्रदूषण से निबटने का ऐसा सिस्टम है, जिसमें प्रदूषण का लेवल बढ़ने के साथ बंदिशें अपने आप लागू हो जाती हैं। गुरुवार सुबह दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 346 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है। वहीं, नोएडा में दोपहर 12 बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 695 पर जा पहुंचा। कई लोगों ने आंखों में जलन तक की शिकायत की।

इन गाड़ियों पर लगी रोक
ट्रांसपोर्ट विभाग ने दिल्ली में पेट्रोल की बीएस-3 और डीजल की बीएस-4 इंजन वाली गाड़ियों के परिचालन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी। ये पाबंदी कमर्शल वाहनों के साथ प्राइवेट गाड़ियों पर भी लागू होगी। दिल्ली ही नहीं, दूसरे राज्यों के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली गाड़ियों पर भी यह पाबंदी लागू होगी।