बर्थडे पर विराट कोहली का ऐतिहासिक खेल , Kohli के बल्ले से निकला 49 वां वनडे शतक
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।विराट कोहली ने अपना जन्मदिन बेहद खास बनाया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए वनडे करियर का 49वां शतक जड़कर इतिहास रचा दिया है। विराट कोहली ने 119 गेंदों में 10 चौके की मदद से अपना शतक पूरा किया। विराट कोहली का यह अंतर्राष्ट्रीय करियर का 79 वां शतक रहा है। विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में 121 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली।
बता दें कि विराट कोहली के 49वें वनडे शतक का इंतेजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे।मौजूदा विश्व कप में ही बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली के बल्ले से 48 वां वनडे शतक निकला था, इसके बाद विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 और श्रीलंका के खिलाफ 88 रन की पारी खेली
विराट कोहली ने इन दोनों ही मैचों में शतक के करीब पहुंचे, लेकिन नर्वस नाइंटीज का शिकार हो गए।लेकिन फैंस को इस बात की पूरी उम्मीद थी कि विराट कोहली अपने जन्मदिन के मौके पर 49 वां वनडे शतक जरूर जड़ेंगे। विराट कोहली ने भी 5 नवंबर की तारीख को एक बार फिर से खास बना दिया है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन्स स्टेडियम में विराट कोहली के इस ऐतिहासिक शतक जश्न सिर्फ कोहली ने नहीं बल्कि स्टेडियम में बैठे हजारों फैंस ने भी मनाया।विराट कोहली की गिनती दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में होती है।