केदारनाथ पहुंचेंगे राहुल गाँधी, दो दिन रहेंगे बाबा केदार की शरण में

By Tatkaal Khabar / 05-11-2023 04:47:41 am | 2445 Views | 0 Comments
#

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज रविवार को केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं।

 

सूत्रों के मुताबिक रविवार को 12 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद वो यहां से केदारनाथ के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां दो रातें बिताएंगे । केदारनाथ धाम में राहुल गांधी  पूजा-अर्चना करेंगे और फिर श्रद्धालुओं और पंडा-पुरोहितों से भी मुलाकात करेंगे। यहां से मंगलवार दोपहर को लौटेंगे।मिली जनकारी के मुताबिक यह उनकी नितांत निजी और आध्यात्मिक यात्रा मानी जा रही है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड पहुंचने से पहले अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि इस दौरे के दौरान कोई भी उनसे मिलने ना आए क्योंकि यह उनका निजी दौरा है।