लॉ मार्टिनियर कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया खेल-कूद दिवस

By Tatkaal Khabar / 22-11-2023 03:19:35 am | 2536 Views | 0 Comments
#

139वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट जूनियर स्कूल का शुभारंभ 22 नवंबर को आई. टी कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ विनीता प्रकाश ने किया । कक्षा 1से 3 के विद्यार्थियों की पीटी सराहनीय रही तथा बच्चों की जिम्नास्टकी, तीरंदाजी, तयकांडो, घुड़सवारी,मार्चपास्ट,ब्रास बैंड इत्यादि के हुनर देखकर मुख्य अतिथि बहुत खुश हुईं। कक्षा 4 एवं 5 के छात्रों का योग पर आधारित पी,टी देखकर सभी अभिभावक बहुत खुश हुए। मार्च पास्ट प्रतियोगिता में ब्राश बैंड का प्रदर्शन सर्वोत्तम था ।अंत में पुरस्कार वितरण के बाद प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि सहित सभी लोगों को धन्यवाद दिया। जूनियर स्कूल की हेड श्रीमती शीबा सिद्दीकी के अथक प्रयास की प्रधानाचार्य ने प्रशंसा की। गेम सचिव अल्फ्रेड गोम्स का इस कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा। अंत में राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।