रियल ब्राइड' लुक के लिए यूनिक वेडिंग नेकलेस, ट्राई करें

By Tatkaal Khabar / 03-07-2018 08:35:12 am | 16538 Views | 0 Comments
#

बिना नेकलेस के ब्राइडल ज्वैलरी अधूरी हैं। बाइडल लुक तब तक कंप्लीट नहीं होती, जब तक दुल्हन के गले में हैवी नेकलेस न हो। नेकलेस ब्राइडल लुक की गेट-अप और भी बढ़ देता है। आज हम आपके लिए कुछ बॉलीवुड से लेकर नेपाल की रियल ब्राइड के हैवी नेकलेस डिजाइन्स ढूंढ कर लाए हैं, जिनमें से आप भी अपना ब्राइडल नेकलेस चूज कर सकती है जो शादी के दिन आपको लोगों की फुल अट्रैक्शन दिलाएंगे।Image result for INDIAN   ब्राइडल नेकलेस के यह डिजाइन्स ढूंढने के लिए आपको ज्यादा घूमने की जरूर नहीं पड़ेगी क्योंकि रियल ब्राइडल के नेकलेस डिजाइन्स आपको किसी भी मशहूर ज्वैलरी शॉप से आसानी से मिल जाएंगे।शादी में आपको गोल्ड चेन वाला यह रानी हार ब्राइट लुक देगा जो हर कलर की ब्राइडल आउटफिट पर सूट करेगा।Related imageअपनी पर्सनैलिटी के साथ मैचिंग सिंपल पोल्की नेकलेस भी पहन सकती है जो काफी ट्रैंडी है।