दुल्हन बनने वाली है तो करें घरेलू उपचार
आप ये सोचती हैं कि शादी के दिन केवल मेकअप ही अपना जादू चलाएगा तो भूल जाइये। मेकअप अकेले ही कुछ नहीं कर सकता...अगर चेहरे के अंदर से चमक करेगा तभी मेकअप का भी असर नहीं दिखेगा तो सब कुछ बेकार है और वैसे भी आजकल ब्राइड्स में फैशनेबल डे्रस की दिवानगी बढती ही जा रही है, जिसके लिए वे अपनी फिगर ग्लैमर लुक्स चाहती हैं। इस के लिए वे हेल्थ क्लब और जिम में महंगे से महंगा पैकेज लेने के लिए भी तैयार रहती हैं। लेकिन इस के चक्कर में हेल्थ से खिलवाड ना हो इस का भी ध्यान रखें।शादी की बता आते ही उस में पहनी जाने वाली डे्रसेज पर ध्यान चला जाता है। शादी के हर समारोह में लहंगा और साडी का चलन सब से ज्यादा होता है। केवल लडकी ही नहीं, उस की बहन, सहेलियां और फैमिली की दूसरी महिलाएं भी साडी और लहंगाचोली ही पहनती हैं। ऐसे में कमर को सही माप में दिखना जरूरी होता है।कमर और नाभि महिलाओं के ग्लैमर लुक को बढाते हैं। इसी वजह से साडी सबसे ग्लैमर पोशाक मानी जाती है। जब से शादी में डांस, फोटोग्राफी और वीडियों फिल्म बनाने की बनाने की मांग बढी है, कपडे पहनने में फैशन का पूरा ध्यान रखा जाता है। इसके चलते दुल्हन अपनी फिगर को लेकर सचेत रहने लगी हैं।