धोती-पेंट स्टाइल का यह लुक बनाएगा आपको स्टाइलिश…
आज के समय में हर इंसान चाहता है कि उसका लुक कुछ इस तरह का हो कि सभी की आँखों की आकर्षित करें और कोई भी उनकी प्रशंसा किये बिना रह ना पाए। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं एक ऐसा स्टाइल जो कई सालों से चला आ रहा हैं लेकिन उसको पहनने का अंदाज आपको आज भी फैशनेबल बनाता हैं। हम बात कर रहे हैं धोती-पेंट स्टाइल की। जिसमें आजकल पारंपिक धोती के साथ फैशन डिजाइनर नित नए प्रयोग करते रहते हैं। आजकल त्यौहारों के अवसर पर सिंपल से लेकर क्रॉप टॉप, एंब्रॉयडर्ड या शॉर्ट कुर्ती के साथ धोती पैंट या स्कर्ट का चलन है। तो आइये जानते हैं इस फैशन से जुडी कुछ बातें।
पुरुष भी धोती को कुर्ते या बंद गले के कोट के साथ मिक्स कर रहे हैं। धोती स्कर्ट या धोती पैंट की खूबी यह है कि यह ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों ही तरह के लुक्स में जचता है। आप अपने मुताबिक टैंक टॉप या स्ट्रैप टी-शर्ट के साथ पहन सकते हैं। या फिर इसे शॉर्ट और लॉन्ग कुर्ते के साथ भी मैच कर सकते हैं। फेस्टिव सीज़न हो या पार्टी, इन्हें अपनाकर आप भी स्टाइलिश डूड बन सकते हैं।
गर्मियों में कूल लुक पाने की खातिर खादी के लॉन्ग कुर्ते पर खादी की धोती पैंट पहन सकते हैं। एंब्रॉयडर्ड शॉर्ट और लॉन्ग कुर्ते के अलावा असिमिट्रिकल कुर्ते के साथ भी धोती पैंट को ट्राई कर सकते हैं। चाइनीज कॉलर या सिंपल कुर्ते के साथ भी और ज्यादा स्मार्ट दिखा जा सकता है। एक्सेसरी में लेदर ब्रेसलेट पहने। फुटवेयर में स्नीकर्स, कोल्हापुरी चप्पल या फिर लोफर्स पहन सकते हैं