साड़ी के साथ ट्राई करें ये ट्रैंडी और 'Transparent' ब्लाउज
साड़ी का ट्रैंड हमेशा से एवरग्रीन हैं। बस फर्क इतना है कि इसके बांधने के स्टाइल समय के साथ चेंज होता रहता है।वहीं साड़ी के साथ पहना हुआ ट्रैंडी ब्लाउज और भी अट्रैक्टिव लुक देता है।इन दिनों शियर और ट्रांसपेरेंट ब्लाउज खूब ट्रैंड में हैं, जिन्हें न केवल साड़ी के साथ बल्कि लहंगे के साथ भी खूब ट्राई किया जा रहा है।शियर से लेकर ट्रांसपेरेंट ब्लाउज आप अपनी प्लेन, सिंपल, ट्रेडिशनल या फिर डिजाइनर साड़ी के साथ पहन सकती हैं जो आपके साड़ी लुक को हॉट और सेक्सी बना देंगे। किसी भी पार्टी या फंक्शन के लिए ब्लाउज का यह पैटर्न चूज कर सकती है।