शादी से पहले Glow चाहिए तो तो ले ये 5 ब्यूटी ट्रीटमेंट्स...

By Tatkaal Khabar / 09-07-2018 03:50:02 am | 18208 Views | 0 Comments
#

शादी का दिन हर लड़की के लिए बेहद खास होता है। वह अपने इस स्पैशल दिन पर खूबसूरत दिखना चाहती है। लड़कियां अपनी इस चाहत को पूरा करने के लिए कई दिन पहले से ही तैयारियां करनी शुरू कर देती हैं। मगर कुछ लड़कियों को पता नहीं होता की कौन से ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाने चाहिए। पूरी जानकारी ना होने के कारण वह अपनी शादी वाले दिन इतनी खूबसूरत नहीं दिख पाती, जितनी वह दिखना चाहती हैं। अगर आपकी भी शादी होने वाली है तो आपको इन ट्रीटमेंकजरूर करवा लें। इनको करावने से ही पूरा निखार मिलेगा।Image result for pre wedding beauty treatment in salon

1. फिलर्स लें
हर लड़की चाहती है कि शादी के दिन उसके चेहरे पर एक अलग सा निखार हो। ना कोई झुर्रियां हो या ना ही दाग। हायलॉरनिक ऐसिड की डोज आपको खूबसूरत स्किन देती है। इसके साथ आप गालों या लिप्स को मोटा करने के लिए अपने कॉस्मेटोलॉजिस्ट की सलाह पर कोई भी फिलर्स करवा सकते हैं।
Image result for women
2. बैक पॉलिश
शादी के दिन लड़कियां बैकलेस चोली पहनना पसंद करती है। इसलिए चेहरे के अलावा पीठ का खूबसूरत और चमकदार लगना बहुत जरूरी है। ऐसे में बैक पॉलिश करवाने के आप लेजर ट्रीटमेंट करवा सकती हैं।
Related image
3. पिगमेंटेशन मैनेजमेंट धूप में रहने के कारण चेहरे पर सन स्पॉट्स यानी की पिंगमेंटेश हो जाता है। पिगमेंटेशन मैनेजमेंट करने के लिए आप स्विच लेजर ट्रीटमेंट करवा सकते हैं। इस ट्रीटमेंट को शादी से तीन महीने पहले ही शुरू करवा लें। तभी पूरा निखार आएगा।Image result for
4. स्कैल्प ट्रीटमेंट लें चेहरे के साथ-साथ बालों की स्किन यानी स्कैल्प की केयर करना भी बहुत जरूर होता है। बालों को शाइनी बनाने के लिए हाइड्रेटिंग स्पा और लेजर हेयर कॉम्बिंग ट्रीटेमंट ले सकती हैं।Image result for pre wedding beauty treatment in salon5. हेयर रिमूव करें
ज्यादातर लड़कियां हेयर रिमूव करने के लिए बैक्सिंग का इस्तेमाल करती हैं। मगर कुछ दिनों के बाद बाल फिर से आ जाते हैं। एेसे में आप लेजर हेयर रिमूव ट्रीटमेंट भी करवा सकती हैं।
Image result for