IPL नीलामी में मिचेल स्टार्क हुए मालामाल, 24.75 करोड़ में KKR ने खरीदा,अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी

By Tatkaal Khabar / 19-12-2023 03:05:25 am | 3231 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली: आईपीएल की आज नीलामी दुबई में चल रही है. इस नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबार मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी बने. मिचेल को 24 करोड़ 75 लाख में कोलकाता नाईट राइडर्स ने खरीदकर आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया. दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पेट कमिंस बने. पेट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 करोड़ 50 लाख में खरीदा. डेरेल मिचेल को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा. अगर सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी की बात करें तो हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपए में अपने नाम किया.

बता दें कि दुबई में होने वाले इस मिनी ऑक्शन में 13 देशों को कुल 332 खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला होना था. इसमें से 216 खिलाड़ी भारतीय हैं जबकि 116 खिलाड़ी विदेशी हैं.


नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर द्वारा छोड़े गए हर्षल पर नीलामी के दौरान कई टीमों ने दिलचस्पी दिखाई और भारतीय टीम से बाहर चल रहे इस तेज गेंदबाज को अंतत: पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा.