तमिलनाडु में भारी बारिश से तबाही, बाढ़ में फंसे 20 हजार लोग
डेस्क: दक्षिण भारत तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों पर भारी बारिश का कहर जारी है. तमिलनाडु के चार जिलों कन्याकुमारी, तिरुनेलवेल्ली, थूथुकुडी और तेनकासी के कई हिस्सों में बाढ़ से वहां की स्थिति काफी खराब है. पिछले दिनों में हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है.
पिछले 24 घंटे में हुई तेज बारिश से जनजीवन उथल-पुछल हो गई है. करीब बाढ़ में फंसे 20 हजार लोग अपने घरों में फंसे हुए है. इन चार जिलों में भारी बारिश के कारण बिजली आपूर्ति को बंद करना पड़ा, कुछ स्थानों पर मोबाइल टॉवर ध्वस्त हो गए. धान के खेत, सड़कें, रिहायशी इलाके तथा पुल जलमग्न हो गए है. ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हो गई. दक्षिण रेलवे ने आंशिक रूप से ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था.
इस सप्ताह के तीसरे दिन भी तमिलनाडु के बाढ़ प्रभावित दक्षिणी जिलों में बारिश से आई बाढ़ के बाद बचाव और राहत कार्य जारी है. भारतीय तीनों सेवाएं (सेना, नौसेना, वायु सेना), भारतीय तटरक्षक बल और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में काम कर रहे हैं और हवाई, नाव, पैदल और भारी वाहनों के माध्यम से बचाव और राहत अभियान चला रहे हैं. बचाव और राहत अभियान के लिए 84 नौकाएं तैनात की गई है सरकार ने चारों जिलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है.