देश की रक्षा के खातिर शहीद हुआ उत्तराखंड का एक और लाल
पुंछ में आतंकवादियों ने सैन्य वाहन पर हमला किया। जिसमें पांच जवान शहीद हो गये हैं। इसके साथ ही दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। हमले में शहीद पांच जवानों में से एक जवान उत्तराखंड के चमोली जिले का भी है।
पुंछ के राजौरी में सेना पर हुए आतंकी हमले में चमोली जिले के नारायणबगड़ विकासखण्ड के बमियाला गांव के जवान बीरेंद्र सिंह शहीद भी शहीद हुए हैं। बीरेंद्र सिंह 15 वीं गढ़वाल रायफल में तैनात थे।
शहीद बीरेंद्र अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए हैं। शहीद बीरेंद्र के घर में उनके माता पिता, दो भाई और एक बहन हैं। उनके के पिता किसान और माता गृहणी हैं। बीरेंद्र के बड़े भाई आईटीबीपी में तैनात हैं। बहन की शादी हो चुकी है भाई बहनों में नायक बीरेंद्र सिंह सबसे छोटे थे,
बीरेंद्र सिंह के शहीद होने की खबर के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है, बीरेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर को जम्मू से रुड़की लाया जा रहा है। जहां से बीरेंद्र सिंह से पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा।