UP में बड़ी संख्या में प्रशासानिक फेरबदल IPS अफसरों का हुआ प्रमोशन, ये 34 अफसर बनें DIG…
उत्तर प्रदेश में इन दिनों प्रमोशन और तबादलों की झड़ी लगी हुई है। यूपी में एक बार फिर आईपीएस अफसरों का बड़ी संख्या में प्रमोशन कर कर दिया गया है। योगी सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 34 आईपीएस अफसरों के प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया है।
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था और प्रशासन व्यवस्था दोनों को लेकर लगातार सुधार करने के लिए सरकार तरह-तरह के प्रयास कर रही है। पुलिस महकमें से लेकर शीर्ष प्रशासन और ब्यूरोक्रेसी में एक क्रमबद्ध तरीके से प्रमोशन और तबादलों का सिलसिला लगातार देखने को मिल रहा है। यूपी में 34 आईपीएस अफसरों का प्रमोशन करके डीआईजी बना दिया गया है।
इन आईपीएस अफसरों का हुआ प्रमोशन
यूपी के 34 आईपीएस अफसरों के प्रमोशन का आदेश जारी
यूपी के 34 आईपीएस अफसर प्रमोशन पाकर बने डीआईजी
2009 और 2010 बैच के 34 आईपीएस अफसरों का प्रमोशन
प्रमोशन के बाद तैनाती का आदेश जल्द होगा जारी
रोहन पी कनय,वैभव कृष्ण,कलानिधि नैथानी डीआईजी बने
प्रभाकर चौधरी,संजीव त्यागी,कुन्तल किशोर डीआईजी बने
संजीव त्यागी,पूनम,हरीश चंदर,सत्यार्थ अनिरुद्ध DIG बने
राठौर किरीट कुमार हरिभाई,शिव हरि मीणा DIG बने
शैलेश कुमार यादव,राहुल राज,शफीक अहमद DIG बने
कल्पना सक्सेना, सुरेश्वर,रामजी सिंह यादव DIG बने
संजय सिंह,राम किशुन, राज कमल यादव DIG बने
राकेश पुष्कर,मनोज सोनकर,कुलदीप नरायन DIG बने
मनिराम सिंह,किरन यादव,प्रमोद तिवारी DIG बने
एस आनंद,राजीव नारायण मिश्र,सुनील सिंह DIG बने
प्रदीप गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह,अशोक कुमार DIG बने.