PM मोदी ने जनता से मांगा 10 साल के शासन का फीडबैक, कहा- NaMo ऐप पर भेजें राय

By Tatkaal Khabar / 01-01-2024 03:34:33 am | 3437 Views | 0 Comments
#

Feedback for Tenure: पीएम मोदी जनता से बीते 10 सालों के अपने कार्यकाल पर जनता से राय मांगी है. उन्होंने अलग-अलग सेक्टरों में हुई देश की प्रगति को लेकर जनता से फीडबैक मांगा है. पीएम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस पोस्ट को शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि बीते दस सालों में भारत ने जिन क्षेत्रों में प्र​गति की है, उसके बारे में अपनी राय रखें. देश में जल्द लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. एक ओर विपक्षी दल भाजपा को हराने के लिए एकजुट हुए हैं, वहीं, इस चुनाव में भाजपा हैट्रिक मारने की ओर है.
देश में अब लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है, ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. बीजेपी जहां प्रधानमंत्री की अगुवाई में एक बार से देश की सत्ता पर काबिज होकर हैट्रिक लगाने की तैयारी कर रही है, वहीं बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए विपक्षी दलों ने इंडिया गठबंधन बनाया है. इस बीच पीएम मोदी ने जनता से अपने दस सालों के काम का फीडबैक मांगा है.


प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से देश में दस सालों में अलग अलग सेक्टरों में हुई प्रोग्रेस के बारे में उनका फीडबैक मांगा है. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि पिछले 10 सालों में भारत द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में हासिल की गई प्रगति के बारे में आप क्या सोचते हैं?. पीएम ने जनता से कहा है कि वो बताए कि अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचा , महिला सुरक्षा,राष्ट्रीय सुरक्षा, अर्थव्यवस्था , क़ानून व्यवस्था , रोजगार निर्माण आदि पर क्या राय है.