उत्तरकाशी : CM धामी ने खोला खजाना, 100 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की दी सौगात

By Tatkaal Khabar / 08-01-2024 02:44:22 am | 2435 Views | 0 Comments
#

सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी पहुंचे। जहां उन्होंने रोड शो किया। सीएम के रोड शो में उत्तरकाशी नगर में जन सैलाब जुटा। बड़ी संख्या में लोग यहां सीएम के स्वागत के लिए बस अड्डे पर पहुंचे। सीएम ने रोड शो के दौरान स्वागत के लिए खड़े लोगों पर फूलों की वर्षा की गई। महिलाओं ने स्वागत कलशयात्रा निकाली।

मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा- इस कार्यक्रम में आपके द्वारा मुझे जो सम्मान दिया गया उसके लिए मैं आप सभी का हृदय से आभारी हूं। उत्तरकाशी की पुण्य भूमि को जहाँ भगवान विश्वनाथ का आशीर्वाद प्राप्त है, वहीं इस महान भूमि में गंगोत्री व यमुनोत्री जैसे पवित्र धाम स्थित है।

आज उत्तरकाशी जिले के लिए 57 करोड़ 38 लाख रुपये लागत की योजनाओं का शिलान्यास व 45 करोड़ 37 लाख रूपये लागत की योजनाओं का लोकार्पण किया गया है जो उत्तरकाशी जनपद के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा- यह बड़ा हर्ष का विषय है कि उत्तरकाशी की हमारी मातृशक्ति स्वरोजगार के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रही हैं। थत्यूड़ जैसा ग्रोथ सेंटर महिला सशक्तिकरण का आदर्श उदाहरण है।

इस सेंटर से जुड़कर क्षेत्र की कई महिलाएं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन चुकी हैं। पशुपालन के क्षेत्र में तो उत्तरकाशी जिला अग्रणी जिलों में से एक है, जहां दुग्ध उत्पादन में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। नेशनल वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट अवार्ड में देशभर के जिलों के बीच कृषि श्रेणी में उत्तरकाशी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।