उत्तराखंड:CM धामी का निर्देश, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे राज्य में रहेगा Dry Day
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के साथ-साथ पूरे देश में 22 जनवरी को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि 500 साल के लंबे इंतजार के बाद भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratistha) की जाएगी. इस बीच, उत्तराखंड सरकार ने बाकी राज्य सरकारों की तरह 22 जनवरी को संपूर्ण राज्य में सभी शराब दुकानें बंद (Uttarakhand Dry Day) रखने का निर्देश जारी किया है.
उत्तराखंड में भी 22 जनवरी को ड्राई डे
जानकारी के अनुसार, दिनांक 22 जनवरी को उत्तराखंड की सभी मदिरा की दुकानें, बार एवं डिपार्टमेंटल स्टोर आदि मदिरा उपभोग से संबंधित समस्त अनुज्ञापन कार्य अवधि तक बंद रहेंगे. आदेश में कहा गया कि इस बंदी के लिए कोई लाइसेंसधारी किसी प्रतिकर या दावे का हकदार नहीं होगा, यानी कि 22 जनवरी को उत्तराखंड में पूरी तरह से ड्राई डे रहेगा.
देश भर में रामोत्सव का जश्न
प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर राम भक्तों में खास उत्साह देखा जा रहा है. रामोत्सव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह (Pushkar Singh Dhami) ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव के अवसर पर उत्तराखंड में भी आगामी 14 से 22 जनवरी तक जन सहभागिता से भव्य सांस्कृतिक उत्सव आयोजित किये जाएंगे. इस संबंध में सचिवालय में जिलाधिकारियों को वर्चुअल बैठक के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.’