Mayawati के गिरगिट वाले बयान पर अखिलेश यादव बोले- सपा तो उनको PM बनाने का सपना देख रही थी

By Tatkaal Khabar / 16-01-2024 04:25:39 am | 3168 Views | 0 Comments
#

बसपा प्रमुख मायावती के गिरगिट वाले बयान पर सपा प्रमुखअखिलेश यादव ने दिया जवाब। अखिलेश ने कहा कि मायावती पर राजनीतिक दबाव है और वह किसी और के दबाव में रंग बदलने वाली बात कर रही हैं। हमने  बसपा प्रमुख को सम्मान दिया, सपा अब पीडीए को सम्मान दिलाने की लड़ाई लड़ रही है। हम लगातार इंडिया गठबंधन को मजबूत करने और दूसरे दलों को जोड़ने की कोशिशें करते रहेंगे। भाजपा भगवान श्रीराम को कब्जे में करना चाहती है और इस चुनाव में हमारे लिये पीडीए ही भगवान है। पीडीए हमारे साथ है तो हमें किसी का डर नहीं, इस बार पीडीए ही भाजपा को उत्तर प्रदेश से हटाएगी।

अखिलेश यादव ने बसपा प्रमुख मायावती के बयान पर कहा, "...समाजवादियों ने हमेशा सम्मान देने का काम किया है... मुझे वह समय याद है जब समाजवादियों ने संकल्प लिया था कि देश की प्रधानमंत्री उस वर्ग से हो जिन्होंने समाज की तमाम बुराइयों का सामना किया है। समाजवादी पार्टी तो प्रधानमंत्री बनाने का सपना देख रही थी और हमने उसपर काम भी किया है... हम PDA यानि आधी आबादी के सम्मान की बात कर रहे हैं और वे रंग बदलने की बात कह रही है, शायद उनपर कोई दबाव है जिसकी वजह से वे ऐसा कह रही हैं।"

अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जम कर निशाना साधा और कहा कि यह नया साल सिर्फ नया साल नही होगा,यह परिवर्तन का साल होगा। जो लोग 2014 में आये थे उनको हटाने का वर्ष आ गया है। अब हमें सोचना पड़ेगा कि जो लोग पिछले 10 साल से दिल्ली की सत्ता में हैं आखिर उन्होंने हमें दिया क्या है।

केंद्र सरकार पर अखिलेश का तंज-दिया क्या है लोगों को
सपा प्रमुख ने कहा कि अब तक गरीब के साथ इतना अन्याय नहीं हुआ होगा जो इन सरकारों में होने जा रहा है। लोग देश को विश्व गुरु बनाने का सपना देख रहे हैं वो लोग संकल्प दिला रहे हैं कि हम विकसित भारत बना देंगे, जो हम आंकड़ो में देख रहे हैं यह हमारे किसान और नौजवान बैठे हैं। यह देश तभी विश्व गुरु होगा जब हमारा किसान खुशहाल होगा।