राममय हुआ डीडी चौक, उत्तराखंड के सबसे बड़े लेजर शो का विधायक शिव अरोरा ने किया शुभारंभ

By Tatkaal Khabar / 21-01-2024 08:06:44 am | 5406 Views | 0 Comments
#

रुद्रपुर :  नगर निगम रुद्रपुर के सौजन्य से डीडी चौक पर उत्तराखंड की सबसे बड़ी लेजर शो जिसका शुभारंभ आज क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने किया जिसके बाद से डीडी चौक भी राममय नजर आया । विधायक शिव अरोरा ने कहा अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व डीडी चौक पर यह राम के जीवन पर आधारित लेजर शो जो देहरादून के बाद यह रुद्रपुर में लगाया गया और जो उत्तराखंड का सबसे बड़ा लेकर शो है जिसमे रामसीता रामहनुमान मिलन, राम राजा ल रूप जैसे दृश्य है ।

जो अपने आप मे मनमोहक करने वाले हैं जिसके लिये नगर निगम रुद्रपुर व नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल को विधायक द्वारा बधाई दी। इस दौरान उपेंद्र चौधरी, अनमोल विर्क, योगेश वर्मा, सुनील ठुकराल, सुनील यादव, मयंक कक्कड़, धीरेश गुप्ता, राजेश जग्गा, मनमोहन सिंह, विकास सागर, सुनील सागर, नमन चावला, विक्की वाल्मीकि, राजेन्द्र राठौड़ व अन्य लोग मौजूद रहे।