गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल और सीएम धामी ने किया ध्वजारोहण, प्रदेशवासियों को दी बधाई, पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
देहरादून: 75वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभर में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री आवास और राजभवन में भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री आवास में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद 9:30 बजे राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) गुरमीत सिंह ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने सभी देश और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. वहीं ध्वजारोहण के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास के कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई. साथ ही प्रदेश और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
वहीं, राज्यपाल गुरमीत सिंह ने सभी देश और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि आज का यह दिन बहुत खास है, क्योंकि 75 साल हमें अमृत काल और संकल्प के लिए प्रेरित करता है. देश में हुए G-20 की बैठकों में भारत के भविष्य का रोड मैप तैयार किया गया. देश में विकास को लेकर कई बड़े काम किए गए हैं. साल 2023 उत्तराखंड के लिए उपलब्धि भरा रहा. क्योंकि यहां साल 2023 में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम आयोजित किए गए. साथ ही कहा कि हमारी मातृ शक्ति, युवा शक्ति और पूर्व सैनिकों की शक्ति का प्रदेश में बड़ा योगदान है.
पढ़ें-गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंडी लोक संस्कृति की चमक, झांकियां बिखेरेंगी विकास की झलकियां
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एक बड़ा मौका है जब गणतंत्र दिवस के अवसर पर फ्रांस के राष्ट्रपति आए हैं. ऐसे में सभी भारतीय, फ्रांस के राष्ट्रपति का स्वागत और अभिनंदन करते हैं. जो थीम महिलाओं को आगे बढ़ाने की है, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के महिला उत्थान को आगे बढ़ाने के लिया हरसंभव प्रयास किए जा रहा हैं. पिछले साढ़े नौ साल में हर क्षेत्र मातृशक्ति को समर्पित रहा है. भारत आज दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. साथ ही सीएम धामी ने संविधान निर्माताओं को भी नमन किया.
परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कार्यक्रम:वहीं राजधानी देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.आयोजित इस कार्यक्रम में 10:30 बजे राज्यपाल गुरमीत सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इसके बाद विभागों की ओर से तैयार की गई है झांकियां की प्रदर्शनी निकाली गई. इन सभी झांकियां अलग-अलग विभागों की ओर से अपने विभाग से संबंधित झांकियां तैयार की गई. साथ ही सूचना विभाग की ओर से तैयार की गई झांकी "विकसित उत्तराखंड" में विकास कार्यों को समाहित किया गया है. कार्यक्रम के दौरान मतदान करने में प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने नृत्य कर संदेश दिया. हालांकि, इस मतदान को लेकर नृत्य संदेश में हर धर्म और समुदाय के लोगों की झलक देखने को मिली. इसके साथ ही तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. जिसने लोगों का मन मोह लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद डीजीपी समेत तमाम पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.
पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित: इसके साथ ही झांकियों के प्रदर्शन के बाद, सूचना विभाग को पहला स्थान, ग्राम्य विकास विभाग को दूसरा स्थान और उद्यान विभाग को तीसरा स्थान दिया गया है. अवार्ड वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया. सम्मानित किए गए पुलिस कर्मचारियों में एसपी विपिन चंद्र पंत, प्लाटून कमांडर गजपाल सिंह रावत, अपर गुल्मनायक, 40 वीं वाहिनी धनीलाल को सराहनीय सेवा के लिए राज्यपाल का उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया. उत्कृष्ट सेवा के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह से निरीक्षक अजय कुमार रावत, निरीक्षण यातायात श्याम लाल, उप निरीक्षण गोविंद सिंह मेहता और अपर उप निरीक्षण अर्जुन सिंह को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही सराहनीय सेवा के लिए 19 कर्मचारियों को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया.
डीजीपी अभिनव कुमार ने किया ध्वजारोहण: 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अभिनव कुमार ने ध्वजारोहण किया. साथ ही डीजीपी ने अधीनस्थ अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई और पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ देश सेवा तथा अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया. डीजीपी अभिनव कुमार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्यो के लिए पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया.