एमिटी लॉ स्कूल ने आयोजित किया तृतीय राष्ट्रीय विधि उत्सव: नाटय, हिट द बज, और लीगल मैक्सिम क्विज के साथ छात्रों को दिलाई अद्वितीय शिक्षा
लखनऊ, 1 फरवरी : एमिटी लॉ स्कूल ने तृतीय राष्ट्रीय विधि उत्सव का आयोजन किया, जिसमें “नाटय प्रस्तुतिकरण” के साथ ही “हिट द बज,” “लेक्स हाफ अ मिनट,” और “लीगल मैक्सिम क्विज” प्रतियोगिता भी हुई। इसमें लखनऊ विश्वविद्यालय, राममनोहर लोहिया नेशनल लॉ विश्वविद्यालय, सी.एन.एल.यू, एन.एल.यू. धर्मशास्त्र, मणिपाल विश्वविद्यालय, रामस्वरूप, बीबीडी के छात्र-छात्राएँ उत्साह से भाग लिए। कार्यक्रम में लखनऊ के जिला प्रशासनिक अधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार (आई.ए.एस) मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। डॉ. ऋचा चौधरी “विशिष्ट अतिथि” के रूप में मौजूद थीं साथ ही प्रो. (डॉ.) अरीना सिद्दीकी (माइक्रोबायोलॉजी इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज) और प्रो. (डॉ.) शादमा याक़ूब (एरा मेडिकल कॉलेज) भी अतिथिगण में शामिल थीं। इस अवसर पर एमिटी लॉ स्कूल के उप प्रो. वी.सी. (डॉ.) अनिल तिवारी, डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) जे.पी. यादव, संयोजक डॉ. रेश्मा उमेर, मलोबिका बोस, अनुप्रिया यादव, ऐश्वर्या पाण्डे, और आयोजन प्रमुख राघव, आयुष सहित सभी मौजूद थे। इस उत्सव ने छात्र-छात्राओं के लिए एक अद्वितीय शिक्षाप्रद अनुभव प्रदान किया, जिससे वे न्यायशास्त्र और कानूनी मुद्दों के प्रति अपनी जागरूकता में सुधार कर सकते हैं।