रक्षा मंत्री Rajnath singh ने किया Gen. Rawat की प्रतिमा का अनावरण
देहरादून में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ दिवंगत जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे लिए मूर्तियां प्रेरणा का केंद्र होती हैं. वह मूर्ति यदि बिपिन रावत की हो, तो यहां के छात्रों के लिए तथा आसपास के निवासियों के लिए इससे अधिक प्रेरणादायी भला और क्या हो सकता है.
देहरादून में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ दिवंगत जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे लिए मूर्तियां प्रेरणा का केंद्र होती हैं. वह मूर्ति यदि बिपिन रावत की हो, तो यहां के छात्रों के लिए तथा आसपास के निवासियों के लिए इससे अधिक प्रेरणादायी भला और क्या हो सकता है. बिपिन रावत जी आज भले ही हमारे बीच नहीं है, लेकिन इस मूर्ति के माध्यम से हम उनकी छवि को देख पा रहे हैं, हम उन्हें अपने बीच महसूस कर पा रहे हैं...हम इस मूर्ति के उद्देश्यों को देखें तो हम पाएंगे कि जनरल रावत के मूल्य को समाज में और अधिक मुखरता के साथ सामने लाने की जरूरत है. उनके अंदर शौर्य, साहस और शालीनता थी..