Lucknow Traffic Diversion: सावधान! यहां रहेगा यातायात डायवर्सन
Lucknow Traffic Diversion: यदि आप लखनऊ में रहते हैं, तो यह खबर आप के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। वीआईपी आवा को देखते हुए आईजीपी के आसपास यातायात डायवर्जन रहेगा। ऐसे में यदि आप इस तरफ जाने का प्लान बना रहे ंहैं तो सावधान हो जाएं। घर से निकलने से पहले लिस्ट अच्छे से देख लें। नहीं तो जाम में फंस सकते हैं। चालानी कार्रवाई भी हो सकती है।
यातायात डायवर्जन
1. विजयीपुर से आईजीपी चौराहा होकर पिकप की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। यह यातायात विजयीपुर से बायें मंत्री आवास रोड होकर किसान बाजार के सामने से मधुरिमा कट से पुराने ओवर ब्रिज होकर लोहिया पार्क चौराहे की तरफ जा सकेगा ।
2.लोहिया पार्क चौराहे से नए ओवर ब्रिज के ऊपर तिराहे से लोहिया विंग की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। यह यातायात सीधे पॉलिटेक्निक होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा ।
3.किसान बाजार रोड से मेघा मोटर्स तिराहे से आईजीपी चौराहे की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। यह यातायात सिनेपोलिस तिराहे से विजयीपुर होकर कामता की तरफ एवं मधुरिमा कट से पुराने ओवर भी होकर लोहिया पार्क चौराहे की तरफ जा सकेगा।
4. हाईकोर्ट मोड़ से आईजीपी चौराहे की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। यह यातायात हाई कोर्ट से बांस मंडी तिराहे होकर राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल की तरफ व पॉलिटेक्निक होकर गंतव्य को जा सकेगा ।
5. पिकप ढाल से आईजीपी की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। यह यातायात राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल तिराहे से बांसमंडी होकर एवं वेव मॉल के सामने से पॉलिटेक्निक होकर गंतव्य को जा सकेगा।