शशि थरूर कोर्ट में हुए पेश मिली जमानत....

By Tatkaal Khabar / 07-07-2018 09:50:36 am | 21439 Views | 0 Comments
#

Delhi :  सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एडिशनल चीफ़ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुए. कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए जमानत दे दी है. इस मामले में 26 जुलाई को अगली सुनवाई होगी. इससे पहले उन्हें अंतरिम जमानत मिली हुई थी कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि थरूर कोर्ट के समन के आदेश पर पेश हुए. उन्हें कॉपी मुहैया कराई जाए. सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने सुब्रमण्यम स्वामी के आवेदन का विरोध किया. कोर्ट ने कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी की मांग विचार योग्य नहीं. स्वामी ने मुकदमे में प्रॉसिक्यूशन को सहयोग देने औरसुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एडिशनल चीफ़ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुए. कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए जमानत दे दी है. इस मामले में 26 जुलाई को अगली सुनवाई होगी. इससे पहले उन्हें अंतरिम जमानत मिली हुई थी कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि थरूर कोर्ट के समन के आदेश पर पेश हुए.

Image result for

पुलिस को विजिलेंस जांच की रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिये जाने की मांग की है. इस मामले की अगली सुनवाई 26 जुलाई को होगी.दिल्ली पुलिस ने आरोपपत्र में थरूर को आत्महत्या के लिए उकसाने और पत्नी के साथ क्रूरता बरतने का आरोपी बनाया है. गुरुवार को ही पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें इस मामले में अग्रिम ज़मानत दे दी थी. हालांकि दिल्ली पुलिस ने उनकी अग्रिम जमानत अर्जी का विरोध किया, लेकिन कोर्ट ने एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर राहत दे दी थी 17 जनवरी, 2014 की रात दिल्ली के एक 5 स्टार होटल के कमरे में कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर (51) मृत मिली थीं.
Image result for
कथित तौर पर इससे एक दिन पहले सुनंदा और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के बीच ट्विटर पर बहस हुई थी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में शशि थरूर सहित कई व्यक्तियों से पूछताछ की जा चुकी है. दिल्ली पुलिस थरूर के घरेलू सहायक नारायण सिंह, चालक बजरंगी और दोस्त संजय दीवान का पॉलीग्राफ टेस्ट भी करवा चुकी है. यहां तक की विसरा को दोबारा जांच के लिए एफबीआइ लैब भेजा गया, फिर भी कुछ पता नहीं लग पाया था.