हाई-प्रोफाइल वेश्यावृत्ति रैकेट का हुआ खुलासा
हैदराबाद पुलिस ने एक पांच सितारा होटल में हाई-प्रोफाइल वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़ किया है और भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। टास्क फोर्स ने खुफिया जानकारी के आधार पर शनिवार देर रात बंजारा हिल्स क्षेत्र में एक होटल से ये गिरफ्तारियां की।
पुलिस ने कहा कि क्लाइंट और रैकेट के सरगना को भी हिरासत में ले लिया गया है। यह क्लाइंट गुडग़ांव का सरकारी कर्मचारी है जबकि रैकेट के सरगना की पहचान हैदराबाद के जनार्दन राव के रूप में की गई है जो वास्तव में आंध्र प्रदेश का है। आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन और 40,000 रुपये की नकदी बरामद की गई है।