उत्तराखंड : 3 सीट पर BJP कैंडिडेट घोषित, 2 पर सस्पेंस, इनको मिलेगा टिकट

By Tatkaal Khabar / 02-03-2024 03:20:54 am | 2999 Views | 0 Comments
#

 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से 3 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में नैनीताल- ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट से अजय भट्ट, अल्मोड़ा लोकसभा सीट से अजय टम्टा और टिहरी लोकसभा सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह को फिर से मैदान में उतारा है। दो अन्य लोकसभा सीटों हरिद्वार और गढ़वाल पर प्रत्याशियों के नामों पर अभी सस्पेंस बना है।

सूत्रों के अनुसार बीजेपी हरिद्वार से मौजूदा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और गढ़वाल लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद तीरथ सिंह रावत का टिकट काट सकती है और इनकी जगह नए चेहरों को मौका दे सकती है। इन दोनों सीटों पर करीब दो दर्जन से ज्यादा नेताओं से दावेदारी की है।

खबर है कि हरिद्वार और गढ़वाल लोकसभा सीट पर बीजेपी त्रिवेंद्र सिंह रावत और अनिल बलूनी को टिकट दे सकती है। हालांकि हरिद्वार लोकसभा सीट से निशंक पूरा जोर लगा रहे हैं।

गढ़वाल लोकसभा सीट से दावेदारी- मौजूदा सांसद तीरथ सिंह रावत के अलावा अनिल बलूनी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत, दीप्ति रावत, आशा नौटियाल, अजेंद्र अजय के नाम प्रमुख हैं।

हरिद्वार लोकसभा सीट से दावेदारी- मौजूदा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के अलावा त्रिवेंद्र सिंह रावत, मदन कौशिक, स्वामी यतीश्वरानंद, संजय गुप्ता, श्यामवीर सिंह सौनी, यतींद्रानंद गिरी समेत कई और नाम शामिल हैं।
उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटें-

नैनीताल-ऊधमसिंह नगर

हरिद्वार

अल्मोड़ा

गढ़वाल

टिहरी

आपको बता दें कि चुनाव आयोग कभी भी चुनावी कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है। सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में भाजपा ने उत्तराखंड में सबसे पहले अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।