राज्यपाल से मिले शारदा पीठ के शंकराचार्य….

By Tatkaal Khabar / 08-07-2018 03:30:09 am | 12784 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से आज कश्मीर स्थित सर्वज्ञ शारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी अमृतानन्द देवतीर्थ ने राजभवन में भेंट की। राज्यपाल से हुई चर्चा में शंकराचार्य ने कश्मीर से संबंधी जानकारी साझा की। राज्यपाल ने भी उन्हें वर्ष 2019 में इलाहाबाद में आयोजित होने वाले कुम्भ के आयोजन से जुडे कार्यों तथा बनारस, अयोध्या और मथुरा से संबंधित विकास कार्यों से अवगत कराया।राज्यपाल ने शंकराचार्य स्वामी अमृतानन्द को अपने संस्मरणों पर आधारित पुस्तक ‘चरैवेति। चरैवेति।।’ की संस्कृत और हिन्दी की प्रति भेंट की उल्लेखनीय है कि कश्मीर की नीलम घाटी में शारदा नदी के किनारे स्थित सर्वज्ञ शारदापीठ 18 शक्तिपीठों में से एक है।