उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने 8275.51 करोड़ की 122 योजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डिजिटल माध्यम से 17 विभागों की 8275.51 करोड़ की 122 कई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इसमें 11 विभागों की 1048.15 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और 15 विभागों की 7227.36 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. मुख्यमंत्री ने इस दौरान ऊर्जा विभाग की 2027 करोड़ की प्रिपेड मीटर योजना का भी शिलान्यास किया है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्यम से पंजीकृत श्रमिकों को टूल किट का भी वितरण किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को सचिव ऊर्जा एवं एमडी पिटकुल पी.सी. ध्यानी द्वारा 5 करोड़ का लाभांश का चेक भी प्रदान किया गया.
उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाना है, जिसका असर भी देखने को मिल रहा है. यह कार्यक्रम हमारी विकास नीति का एक उत्तम उदाहरण है, जिसमें 8000 करोड़ रूपए से भी अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है. विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े ये सभी विकास कार्य उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे.