LOK SABHA ELECTION BJP CANDIDATE SECOND LIST : बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, करनाल से मनोहर लाल खट्टर-हमीरपुर से अनुराग ठाकुर को टिकट

By Tatkaal Khabar / 13-03-2024 03:42:25 am | 2783 Views | 0 Comments
#

भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इसमें हिमाचल के हमीरपुर से अनुराग ठाकुर को टिकट दिया गया है. इसके अलावा नॉर्थ मुंबई से लिस्ट में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और नागपुर से नितिन गडकरी का नाम है. लिस्ट में हरियाणा के निवर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टटर का भी नाम है जो करनाल सीट से चुनाव लड़ेंगे. यहां से सिटिंंग सांसद संजय भाटिया का टिकट काट दिया गया है. सूची में 10 राज्यों के 72 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है.


भाजपा की दूरी सूची में त्रिवेंद्र सिंंह रावत को हरिद्वार से टिकट दिया गया है. तेजस्वी सूर्या को बेंग्लौर साउथ से मैदान में उतारा गया है. बीड़ से पंकजा मुंडे, गढ़वाल से अनिल बलूनी, त्रिपुरा से कृति सिंह देब वर्मा, अंबाला से सिटिंंग सांसद रतन लाल का निधन हो जाने के बाद उनकी पत्नी बंतो कटारिया को टिकट दिया गया है. गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंंह और पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा को उम्मीदवार बनाया गया है. भाजपा ने सिरसा में सुनीता दिग्गज का टिकट काट दिया है. उनकी जगह अशोक तंवर को मैदान में उतारा गया है. दो दिन पहले भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर मंथन किया गया था. इसके बाद से ही माना जा रहा था कि भाजपा कभी भी दूसरी सूची जारी कर सकती है. इससे पहले पार्टी 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है.

भाजपा की दूसरी सूची में राज्यवार नाम
दादरा एवं नगर हवेली-दमन दीव

दादर एवं नगर हवेली – कला बेन देलकर

त्रिपुरा

त्रिपुरा पूर्व- महारानी कृति सिंह देब वर्मा

हिमाचल प्रदेश

हमीरपुर- अनुराग सिंह ठाकुर

शिमला- सुरेश कुमार कश्यप

उत्तराखंड

गढ़वाल – अनिल बलूनी

हरिद्वार- त्रिवेंद्र सिंह रावत

दिल्ली

पूर्वी दिल्ली – हर्ष मल्होत्रा

उत्तर पश्चिम दिल्ली – योगेंद्र चंदोलिया

हरियाणा

अंबाला- बंतो कटारिया

सिरसा – अशोक तंवर

करनाल – मनोहर लाल खट्टर

भिवानी महेंद्रगढ़- चौधरी धरमबीर सिंह

गुड़गांव – राव इंद्रजीत सिंह यादव

फरीदाबाद- कृष्णपाल गुर्जर

गुजरात

साबरकांठा – भीखा जी दुधा जी ठाकोर

अहमदाबाद पूर्व : हंसमुख भाई सोमा भाई पटेल

भावनगर : निमुबेन बम्भानिया

वड़ोदरा- रंजनबेन धनंजय भट्ट

छोटा उदयपुर- जशु भाई भीलु भाई राठवा

सूरत – मुकेश भाई चंद्रकांत दलाल

वलसाड – धवल पटेल

महाराष्ट्र

नंदुरबार – डॉ. हिना विजय कुमार गाबित

धुले- सुभाष रामराव

जलगांव- स्मिता वाच

रावेर- रक्षा निखिल खडसे

अकोला- अनूप धोत्र

वर्धा- रामदास चंद्रभान

नागपुर- नितिन गडकरी

चंद्रपुर- सुधीर मुंटीवार

नांदेड़- प्रतापराव पाटिल

जालना- राव साहेब

डिंडोरी- डॉ. भारती प्रवीण पवार

भिंवडी – कपिल मोरेश्वर पाटिल

मुंबई उत्तर- पीयूष गोयल

मुंबई उत्तर पूर्व – मिहिर कोटेचा

पुणे- मुरलीधर किशन मोहोल

अहमदनगर – सुजय पाटिल

बीड- पंकजा मुंडे

लातूर – सुधाकर तुकाराम

माडा- रणजीत सिन्हा

सांगली- संजय काका पाटिल

तेलंगाना

आदिलाबाद- गोदाम नागेश

पेद्दापल्ले- गोमासा श्रीनिवास

मेडक- माधवनेनी रघुनंदन राव

महबूबनगर- डीके अरुणा

नल्गोंडा- सईदा रेड्डी

महबूबाबाद – प्रोफेसर अजमीरा सीताराम नाइक

कर्नाटक
चिक्कोडी – अन्नासाहेब शंकर जोल्ले

बागलकोट- पीसी गद्दीगोंडर

बीजापुर- रमेश जिगजिणगी

गुलबर्गा- उमेश जी जाधव

बीदर – भगवंत खूबा

कोप्पल- बसवराज क्यावातूर

बेल्लारी – बी. रामुलू

हावेरी- बसवराज बोम्मई

धारवाड़- प्रह्लाद जोशी

दवणमेरे – गायत्री सिद्देश्वर

शिमोगा- वी वाई राघवेंद्र

उडुपी चिकमंगलूर – कोटा श्रीनिवास पुजारी

दक्षिण कन्नड़ – ब्रिजेश चौटा

तुमकुर – वी सोमन्णा

मैसूर- कृष्णदत्त चामराज वाडिया

चामराजनगर- एस बालराज

बेंगलुरु ग्रामीण- डॉ. सीएन मंजूनाथ

बेंगलुरु उत्तर – शोभा करंदलाजे

बेंगलुरु सेंट्रल- पीसी मोहन

बेंगलुरु साउथ- तेजस्वी सूर्या