SRH vs MI / हैदराबाद के खिलाफ मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, देखें प्लेइंग 11
SRH vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग-2024 का 8वां सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। दोनों टीमों काे सीजन की पहली जीत की तलाश है। यह दोनों का सीजन दूसरा मैच होगा। दोनों को ही ओपनिंग मैच में हार का सामना करना पड़ा। SRH को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और MI को गुजरात टाइटंस (GT) ने हराया।
सचिन ने रोहित को दी 200 नंबर की जर्सी
रोहित शर्मा अपने करियर का 200वां आईपीएल मैच खेलते नजर आएंगे। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने उन्हें 200 नंबर की खास जर्सी भेंट की। रोहित के नेतृत्व में मुंबई ने इंडियंस ने पांच बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा जमाया। इस सीजन में एमआई की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते दिख रहे हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड,मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे,जयदेव उनादकट
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन, रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, टिम डेविड, शम्स मुलानी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह,क्वेना मफाका