RR vs DC / दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी- देखें प्लेइंग 11

By Tatkaal Khabar / 28-03-2024 02:19:00 am | 4456 Views | 0 Comments
#

RR vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 9वां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच जयपुर में शुरू होने वाला है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टीम दो बदलाव के साथ उतरी है, जबकि राजस्थान की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत IPL में अपना 100वां मैच खेल रहे हैं। पिछले छह साल से राजस्थान अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली को नहीं हरा सका है। आखिरी जीत 2018 में मिली थी। इसके बाद 2019 में एक मैच खेला गया, जिसमें दिल्ली को जीत मिली थी। इसके बाद अब यहां दोनों टीमों का सामना होगा।
दोनों टीमों का यह 17वें सीजन में दूसरा मैच होगा। राजस्थान ने लखनऊ को हराकर जीत से आगाज किया। वहीं दिल्ली को पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, रिकी भुई, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्तजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट सब: अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, प्रवीण दुबे, कुमार कुशगारा, रसिख डार।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, आवेश खान।
इम्पैक्ट सब: रोवमैन पॉवेल, नंद्रे बर्गर, तनुश कोटियन, शुभम दुबे, कुलदीप सेन।