लोकसभा चुनाव 2024 :'अबकी बार 400 पार' का लक्ष्य लेकर मेरठ से पीएम मोदी करेंगे लोक सभा चुनाव का शंखनाद

By Tatkaal Khabar / 27-03-2024 03:02:50 am | 2092 Views | 0 Comments
#

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने से लेकर रैली और सभा करने में जुटे हुए हैं. सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) हैट्रिक बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है. बीजेपी ने इस बार अपने लिए 370 और एनडीए के लिए 'अबकी बार 400 पार' का नारा दिया है. पार्टी इस लक्ष्य को पाने के लिए फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. पार्टी सिर्फ जीतने वाले चेहरे पर ही भरोसा कर रही है. अगर पार्टी को किसी भी नेता की जीत पर शक होता है तो वह तुरंत ही नए चेहरे पर दांव लगा देती है. इसी सिलसिले में इस बार भगवा पार्टी ने रिकॉर्ड बनाने के लिए अपने 104 सीटिंग सांसदों का टिकट भी काट दिया है. पार्टी हर हाल में इस चुनाव में अपना सपना पूरा करने में जुटी हुई है.    


दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी ने इस बार 2014 और 2019 से भी बड़ी जीत हासिल करने की आस लगा रखी है. पिछले दो लोकसभा चुनाव और दो विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान का आगाज उत्तर प्रदेश के मेरठ से करने जा रहे हैं. 30 मार्च को पीएम मोदी यहीं से चुनाव का शंखनाद करेंगे. मेरठ से इस बार बीजेपी ने 'टीवी के राम' यानी अरुण गोविल को उम्मीदवार बनाया है. अयोध्या में रामलला के विराजमान होने के बाद बीजेपी ने रील लाइफ के राम को यहां से चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट पर लगातार तीन बार जीत दर्ज करने वाले राजेंद्र अग्रवाल की जगह अरुण गोविल बीजेपी का चेहरा होंगे. यानी बीजेपी ने राज तो बदल दिए, लेकिन रिवाज नहीं बदले हैं. बीजेपी इस बार भी यहीं से चुनावी अभियान का आगाज करने जा रही है.