लोकसभा चुनाव | कांग्रेस रूपी रावण को प्रदेश की पांचों लोकसभा से उखाड़ फेकना हैं: धामी
पिथौरागढ़ में बीजेपी प्रत्याशी लोकसभा प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम धामी ने न सिर्फ बीजेपी सरकार के काम गिनवाए बल्कि विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा।
धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- आप सभी के आशीर्वाद से उत्तराखंड में मुझे मुख्य सेवक के रूप में जिम्मेदारी मिली है। मैं सभी देवी-देवताओं से प्रार्थना करता हूं कि पूरे प्रदेश में आपकी कृपा बनी रहे और उत्तराखंड की पहचान एक आदर्श राज्य के रूप में बने। आप सभी को प्रधानमंत्री मोदी जी को जिताना है। हमारा लक्ष्य पूर्ण रूप से स्पष्ट है। हमारा लक्ष्य है युवाओं के लिए संभावनाओं के आकाश का। हमारा लक्ष्य है कि हमेशा जनता के हित के लिए फैसले लिए जाएं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- हमने भर्ती घोटालों पर प्रहार किया और सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लेकर आएं। आज पारदर्शिता के आधार पर युवाओं को नियुक्ति मिल रही है। हमने समान नागरिक संहिता का कानून प्रदेश में लागू किया है। दंगारोधी कानून के तहत दंगा करने वालों की संपत्ति जब्त की जाएगी। हमने चुनाव से पूर्व लोगों को तीन सिलेंडर देने का वादा किया था, जिसे हमने पूरा किया है। देवभूमि में लंबे समय से जो लैंड जिहाद पनप रहा था, उस पर भी हमने कार्रवाई की है। हमारे निर्णय आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होंगे। हमने ऐसे कई निर्णय लिए हैं जो लंबे समय तक ठंडे बस्ते में थे।
केंद्र सरकार ने डेढ़ लाख करोड़ से धनराशि प्रदेश के लिए स्वीकृत की है। जिसमें पिथौरागढ़ में बनने वाला मेडिकल कॉलेज भी है। पिथौरागढ़ में नेपाल को जोड़ने वाला पुल बनाया जा रहा है। पिथौरागढ़ के लिए हेली सेवाएं शुरू हो गई हैं। मंदिर माला मिशन हमारा संकल्प था। चुनाव से पूर्व हमारा यह जनता से वादा था। जिसे हमने पूरा किया है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री जी आदि कैलाश, गुंजी, जागेश्वर धाम में आए। भाजपा सुशासन के आधार पर काम करने वाली पार्टी है। पहले सिर्फ योजनाएं बनाई जाती थी लेकिन अब योजनाएं बनाने के साथ ही धरातल पर भी उतारी जा रही हैं। हम बच्चों और महिलाओं के भविष्य को ध्यान में रख फैसले ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा- केंद्र सरकार ने कश्मीर के अंदर धारा 370 को समाप्त कर आतंकवाद, अलगाववाद को रोकने का काम किया है। प्रधानमंत्री जी के शासनकाल में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है। दूसरी पार्टियों का लक्ष्य सिर्फ सत्ता पाना है। हमारा लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक शासन पहुंचाना और अंत्योदय करना है। कांग्रेस पार्टी नहीं है वहां सिर्फ परिवार और कुर्सी की बात होती है। उत्तराखंड की जनता ने ठाना लिया है कि प्रधानमंत्री मोदी जी को जिताना है और तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।