BJP Election Manifesto: BJP का चुनावी घोषणा पत्र जल्द होगा जारी, राजनाथ सिंह के नेतृत्व में समिति बनाई

By Tatkaal Khabar / 30-03-2024 03:09:33 am | 2760 Views | 0 Comments
#

भारतीय जनता पार्टी ने राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक चुनाव घोषणापत्र समिति का ऐलान किया है. सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा लगातार तीसरी बार देश की सत्ता में वापसी की तैयारी कर रही है. चुनाव घोषणापत्र पैनल में भाजपा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को संयोजक नियुक्त किया है, वहीं उनके कैबिनेट सहयोगी और व्यापार मंत्री पीयूष गोयल सह-संयोजक होंगे. करीब 97 करोड़ पात्र भारतीय मतदाता 19 अप्रैल से शुरू होने वाले छह सप्ताह और सात चरणों में होने वाले मतदान तय करेंगे कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में कौन सा राजनीतिक दल अगली सरकार बनाएगा.

इसके अलावा, अर्जुन राम मेघवाल, भूपेन्द्र यादव, विष्णु देव साई, भूपेन्द्र पटेल, शिवराज सिंह चौहान, मोहन यादव, वसुंधरा राजे और रविशंकर प्रसाद उन प्रमुख भाजपा नेताओं में हैं जो चुनाव घोषणापत्र समिति के सदस्य होंगे. असम के सीएम भाजपा ने हिमंत बिस्वा सरमा को भी उस टीम का हिस्सा बनाया है जो बीजेपी का चुनावी घोषणापत्र तैयार करेगी.