डिंपल के खिलाफ मैनपुरी से योगी के मंत्री मैदान में, यादवलैंड के दुर्ग में भगवा लहरा पाएंगे ठाकुर जयवीर सिंह?

By Tatkaal Khabar / 11-04-2024 02:33:58 am | 2439 Views | 0 Comments
#

मैनपुरी लोकसभा सीट पर बीजेपी ने राजवीर सिंह को उम्मीदवार बनाकर एक नया दांव खेला है. पिछले चुनाव में मैनपुरी सीट से मुलायम सिंह यादव ने जीत हासिल की थी. यहां बीजेपी सपा उम्मीदवार डिंपल यादव को कड़ी टक्कर देने के मूड में है. इस बार डिंपल के लिए लड़ाई आसान नहीं है.
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर धुआंधार प्रचार किया जा रहा है. राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं. कई हाई प्रोफाइल सीटों पर लड़ाई दिलचस्प हो रही है, जिसमें उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट भी शामिल है. यहां समाजवादी पार्टी (सपा) ने डिंपल यादव को टिकट दिया है. वह मुलायम सिंह यादव की बहू और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी हैं. डिंपल के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने दिग्गज नेता जयवीर सिंह ठाकुर को उतारा है, जिसके बाद सियासी लड़ाई बेहद कठिन हो गई है.