LSG vs DC / लखनऊ ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी- देखे प्लेइंग 11

By Tatkaal Khabar / 12-04-2024 02:14:00 am | 8629 Views | 0 Comments
#

LSG vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 26वें मैच में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई (इकाना) स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। लखनऊ ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। मयंक यादव की जगह अरशद खान को प्लेइंग-11 में मौका मिला है। दिल्ली में कुलदीप यादव और मुकेश कुमार की वापसी हुई है।

लखनऊ का यह 17वें सीजन में पांचवां मैच होगा। LSG के पास 4 मैच में 3 जीत और 1 हार से 6 पॉइंट्स हैं। टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। दूसरी ओर दिल्ली का यह छठा मैच होगा। DC के पास 5 मैच में महज 1 जीत और 4 हार से 2 पॉइंट्स हैं। टीम अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है।दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार हैलखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, अर्शद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर।दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद।