UP Board Result 2024 Declared: इंटर हो या मैट्रिक रिजल्ट में बस दिख रहा Sitapur का जलवा
UP Board 10th 12th Result 2024: यूपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट शनिवार दोपहर 2 बजे जारी हो गया। 10वीं में 89.55 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। हाईस्कूल में सीतापुर की प्राची निगम ने 98.50 प्रतिशत अंकों के साथ टाॅप किया। वहीं बात करें अगर 12वीं बोर्ड की इंटर का ओवरऑल रिजल्ट 82.60 प्रतिशत रहा। 12वीं में भी सीतापुर के रहने वाले शुभम वर्मा ने 97.80 प्रतिशत के साथ टाॅप किया।
UP Board रिजल्ट में सीतापुर जिला का दबदबा रहा। बात दसवीं की करें या इंटर की, दोनों में ही इस जिले के छात्रों ने झंडे गाड़ दिए। दसवीं में सीतापुर की प्राची निगम ने टॉप किया तो वहीं 12वीं के शुभम वर्मा ने पहला स्थान हासिल किया। वो भी सीतापुर जिले से ही हैं।