जल्द जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट,ऐसे कर सकेंगे चेक

By Tatkaal Khabar / 23-04-2024 02:52:27 am | 2184 Views | 0 Comments
#

 उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं की स्टूडेंट्स का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। बोर्ड ने रिजल्ट घोषित करने की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। उत्तराखंड  विद्यालयी शिक्षा परिषद का हाईस्कूल और इण्टर मीडिएट का परीक्षाफल 30 अप्रैल को जारी किया जाएगा।

 विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से सुबह 11:30 बजे उत्तराखंड बोर्ड के सभापति की मौजूदगी में परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे । परीक्षा के नतीजे आते ही छात्र उन्हें आधिकारिक साइट ubse.uk.gov.in पर चेक कर पाएंगे। वहीं इस दिन अंक सुधार द्वितीय का परीक्षाफल भी जारी किया जाएगा।